हरदोई। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र मे सोमवार देर रात कोथावा-अतरौली मार्ग पर मीना बाजार समीप स्थिति हुए हादसे मे घायल युवक ने मंगलवार भोर दम तोड़ दिया। मृतक की मौत की खबर सुनते ही परिजनो मे कोहराम मच गया। बताते चले बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के गढ़ी नेवादा निवासी रामु पुत्र होरीलाल उम्र 35 वर्ष अपनी पत्नी गीता व चार बच्चों के साथ राज्य राजस्थान के लोधी गांव मे विकास बिक्र फील्ड पर काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।
यह एक माह पूर्व अपनी भतीजी बबली पुत्री परमेश्वर के निधन पर अपनी पत्नी व चार बच्चों के साथ घर आया था। सोमवार शाम रामू दुकान से सामान लेकर रोड पार कर घर जा रहा था। इस दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे रामू गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल रामू के भाई परमेश्वर की सूचना 108 एम्बुलेंस UP 32 EG 4399 लेकर पहुचे ईएमटी विनीत कुमार यादव पायलेट राहुल कुमार ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हरदोई जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया।
जहा रामू ने मंगलवार भोर दम तोड़ दिया। कोतवाली शहर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।मृतक रामू अपने पीछे पिता होरीलाल पत्नी गीता बेटी लालसी 10 वर्ष,पीयूष 8 वर्ष, सावनी 3 वर्ष मोहन 1 वर्ष को पीछे छोड़ गया है। चौकी प्रभारी कल्यानमन अनेकपाल सिंह ने बताया कि रामू को टक्कर मारने वाली बाईक को कब्जे मे ले लिया गया। बाईक सवार फरार चल रहा है। कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट – शिवम गुप्ता
यह भी पढ़ें: अगर नहीं हैं ये दस्तावेज, तो SIR में कट जाएगा नाम→ चुनाव आयोग ने जारी की लिस्ट..