शाहाबाद/हरदोई। शाहाबाद कोतवाली के मोहल्ला उधरनपुर में चोरों ने बुधवार गुरुवार की मध्य रात्रि तकरीबन 2:00 बजे दो दुकानों को अपना निशाना बनाया। दोनों दुकानों के ताले काटकर चोरों ने नगदी सहित 20,000 का सामान चोरी कर लिया और आराम से चलते बने। जबकि पुलिस चौकी चंद कदम की दूरी पर है, और दस मीटर की दूरी पर चौकीदार चौकीदारी करते रहे।
दुकानदारों का आरोप है पुलिस अब तक एक दर्जन से अधिक हो चुकी चोरी की घटनाओं में एक भी घटना का खुलासा नहीं कर पाई है। चोरों ने मिठाई विक्रेता मनोज मिश्रा की दुकान के ताले काटे और दो सिलेंडर, 2000 की नगदी सहित लगभग 10 हजार का सामान चोरी कर लिया, जबकि इस दुकान से 10 मीटर की दूरी पर चौकीदार चौकीदारी करते रहे। उसके बाद चोरों ने दुर्गेश अग्निहोत्री के जनरल स्टोर के ताले काटने के बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया।
चोर यहां से कोल्ड ड्रिंक की दो पेटियां, किशोर पुडिया के पैकेट और अन्य सामान चोरी कर ले गए। दुर्गेश अग्निहोत्री ने आरोप लगाया कि यहां अब तक एक दर्जन से अधिक चोरियां हो चुकी हैं लेकिन किसी भी दुकान में हुई चोरी का पुलिस पर्दाफाश नहीं कर पाई जबकि उधरनपुर में हाईवे पर पुलिस चौकी स्थापित है। जहां ड्यूटी पर पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं, लेकिन पुलिस सोती रहती है और चोर घटनाओं को अंजाम देकर चुपचाप निकल जाते हैं। चोरी की इस घटना के बाद यहां के दुकानदारों में भय मिश्रित आक्रोश व्याप्त है।
रिपोर्ट – राम प्रकाश राठौर