हरदोई: जिले के कछौना थाना क्षेत्र अंतर्गत मतुआ पुल के पास नेशनल हाईवे पर मंगलवार को एक तेज़ रफ्तार बोलेरो का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दर्दनाक सड़क हादसे में 35 वर्षीय युवक और 6 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो तेज रफ्तार में थी और अचानक टायर फटने के बाद चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। बोलेरो पलटते ही हाईवे पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कछौना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और मृतकों की पहचान कर परिजनों को सूचना दी जा रही है।