हरदोई: हरदोई में पुलिसकर्मियों का एक वीडियो सामने आया, जिसमें पुलिस आरोपियों का मेडिकल कराने अस्पताल ले जा रही है। इसके लिए उसने एक ऑटो में करीब 11 आरोपियों, 3 पुलिसकर्मी और एक चालक ऑटो पर सवार थे, अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग पुलिसकर्मियों द्वारा यातायात नियमों की सजगता को लेकर सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है क्या यातायात नियमों का पालन सिर्फ आम आदमी को करना है। पुलिस नियमों का पाठ पढ़ाती है लेकिन खुद नियमों की धज्जियां उड़ा रही है।
#हरदोई
— 100 NEWS UP । हंड्रेड न्यूज़ यूपी (@100newsup) December 9, 2024
➡️ हरदोई पुलिस का सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान हुआ फ्लॉप
➡️पाली पुलिस ने की चिराग तले अंधेरा वाली कहावत चरितार्थ
➡️मेडिकोलीगल के बाद टैम्पो में ठूंसें गए पुलिस समेत 15 लोग, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
➡️हादसों के बाद हरदोई शाहाबाद कोतवाली पुलिस नहीं सीख पा रही नियम pic.twitter.com/uV2bI23NBL
दरअसल, पाली थाना क्षेत्र के रहने वाले बलदेव नामक व्यक्ति ने खेत में खड़ी फसल को जोत देने, मारपीट और गाली गलौज किए जाने के आरोप में शाहाबाद निवासी 11 लोगों की खिलाफ मुकदमा लिखाया था। शाहाबाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा और उनका मेडिकल कराने के लिए अस्पताल ले गई। इस दौरान एक ऑटो बुलाया, जिसमें 3 पुलिसकर्मी सवार हुए और 11 आरोपियों को इसमें बैठाया गया, इसके अलावा चालक ऑटो को चला रहा था। एक ऑटो पर कुल 15 लोग सवार थे वो भी पुलिसकर्मियों के निर्देश पर। यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाती इस तस्वीर को वहां मौजूद किसी शख्स ने कैमरे में उतार लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।