हरदोई: शाहाबाद बासित नगर मार्ग की हालत बद से बदतर हुई। सड़क में बन गए हैं बड़े-बड़े गड्ढे। गड्ढों में भर गया बरसात का पानी। आए दिन पलट जाते हैं टेंपो और टैक्सियां। दर्जनों लोग हो चुके गंभीर रूप से जख्मीइन्हीं गड्ढों से होकर गुजरते हैं राहगीर। इस मार्ग के दुकानदारों का व्यापार हो गया चौपट। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान। शाहाबाद नगर से बासित नगर जाने वाले मार्ग का है यह हाल।
रिपोर्ट- राम प्रकाश राठौर