फिरोजाबाद – पुलिस का एक गजब कारनामा सामने आया है, जिसने न सिर्फ विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि पूरे प्रदेश में एक बार फिर कानून व्यवस्था का मजाक बना दिया है। मामला चोरी से जुड़ा है, लेकिन पुलिस की लापरवाही ने इसे सुर्खियों में ला दिया है।
दरअसल, चोरी के एक मामले में अपर सिविल जज नगमा खान ने आरोपी राजकुमार उर्फ पप्पू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। लेकिन पुलिस ने वारंट की तामील करने के लिए आरोपी के पते पर पहुंचकर… चौंकाने वाली गलती कर दी। वहां मौजूद पुलिसकर्मी आरोपी की बजाय वारंट जारी करने वाली जज नगमा खान को ही ढूंढने लगे!
यही नहीं, संबंधित दारोगा ने इस संबंध में बाकायदा एक रिपोर्ट तैयार कर कोर्ट में दाखिल कर दी, जिसमें लिखा गया कि “आरोपी नगमा खान अपने पते पर नहीं मिलीं।” जैसे ही यह रिपोर्ट सिविल जज (सीनियर डिवीजन) नगमा खान के सामने पहुँची, वह स्तब्ध रह गईं।
इस गंभीर लापरवाही पर जज ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और आईजी रेंज आगरा दीपक कुमार व एसपी सौरभ दीक्षित से इसकी शिकायत कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी दारोगा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है।