फतेहपुर: जनपद के ललौली थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। दरियापुर निवासी उमेश ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी अंजू के गांव के ही युवक कल्लू से अवैध संबंध हैं। उमेश का दावा है कि वह अपनी पत्नी को उसके प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथों पकड़ चुका है। इसके बाद उसे न सिर्फ जान से मारने की धमकी मिली, बल्कि मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना भी झेलनी पड़ी।
शिकायत के अनुसार, अंजू अपने प्रेमी के साथ जबरन उमेश को सूरत ले गई, जहां वे मजदूरी करते थे। एक दिन जब उमेश ने दोनों को एक कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में देखा और विरोध किया तो अंजू ने उसे रोक लिया, जिससे कल्लू भाग निकला। उमेश ने यह भी आरोप लगाया कि पत्नी ने उसे नशा कराकर कहा कि गर्भ में पल रहे दोनों बच्चे उसके नहीं हैं और यदि उसने ज्यादा सवाल किए तो उसे जान से मार दिया जाएगा।
उमेश ने अपनी पत्नी अंजू, उसके प्रेमी कल्लू और भाइयों—सध्या उत्तन व घुम—पर जान से खतरे की आशंका जताते हुए ललौली थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।