हरदोई- हरदोई में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शराबी युवक नदी में कूदने का ड्रामा कर रहा है। शराबी युवक काफ़ी देर तक पुल पर ग्रिल पकड़कर खड़ा रहा।
वीडियो पाली के गर्रा पुल का है, जहां पर ग्रिल पकड़कर खड़ा होकर शराबी ने काफ़ी ड्रामा किया। जिसका लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वहीं मिली जानकारी के मुताबिक़, युवक पाली थाने के मोहल्ला सरायसैफ निवासी बताया गया है। युवक का नदी में कूदने का ड्रामा देख वहां काफ़ी भीड भी इकट्ठा हो गई।