लखनऊः शिया पीजी कॉलेज ने अपने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं। जो भी छात्र-छात्राएं बीए, बीकॉम, बीकॉम सेल्फ फाइनेंस, एलएलबी, बीएससी मैथ, बीएससी बायो, एमए उर्दू, एमए समाजशास्त्र, एमएससी जीव जंतु या पत्रकारिता में एमए करना चाहते हैं, तो वह यहां पर आवेदन कर सकते हैं। छात्र-छात्राएं स्नातक और पीजी के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कॉलेज की वेबसाइट www. Shiapgcollege.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
वेबसाइट से ऑनलाइन फॉर्म छात्र-छात्राएं भरकर जमा कर सकते हैं। फॉर्म भरने की अभी अंतिम तारीख तय नहीं हुई है। शिया पीजी कॉलेज के प्रवक्ता प्रदीप शर्मा से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए छात्र-छात्राओं को सबसे पहले लखनऊ विश्वविद्यालय के पोर्टल पर जाकर पंजीकरण कराना होगा।
आवेदन शुल्क
प्रवेश फॉर्म का आवेदन शुल्क 1000 रुपये रखा गया है. नए सत्र से कॉलेज में स्नातक स्तर पर पत्रकारिता में बीजेएमसी पाठ्यक्रम और पीजी में राजनीतिक शास्त्र, शिक्षा शास्त्र, और इतिहास की भी पढ़ाई शुरू होने जा रही है. इसमें 30 सीटें प्रवेश के लिए रखी जाएंगी.
शिया पीजी कॉलेज के प्रबंधन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, स्नातक स्तर पर एलएलबी ऑनर्स पाठ्यक्रम की पढ़ाई भी शुरू करने की योजना बनाई जा रही है. लखनऊ विश्वविद्यालय से इसकी मान्यता मिल चुकी है. अब सिर्फ बार काउंसिल ऑफ इंडिया से अनुमति मिलनी बाकी है. इसके लिए जरूरी कार्रवाई पूरी की जा रही है.
कितनी हैं सीटें
बात करें सीटों की तो बीए में 1046, बीकॉम में 700, बीकॉम सेल्फ फाइनेंस में 320, बीबीए में 60, बीएससी गणित में 288, बीएससी बायो में 262, एलएलबी में 320, एमए उर्दू में 60, एमए समाजशास्त्र में 60, एमए पत्रकारिता एवं जनसंचार में 60 और एमएससी जीव जंतु में 30 सीटें रखी गई हैं. इन सभी सीटों पर छात्र-छात्राएं आवेदन करके अपने पसंदीदा कोर्स में प्रवेश पा सकते हैं. सभी की सीटें तय कर दी गई हैं. अभी फिलहाल सीटें बढ़ाने पर विचार नहीं किया जा रहा है.