लखनऊ: विशेष गहन पुनरीक्षण SIR की प्रक्रिया जारी है। इस दौरान अब नए वोटरों को भी जोड़ने का काम शुरू हो गया है। जो 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं। और उनका मतदाता सूची में नाम नहीं, उन्हें मतदाता बनने का मौका मिल रहा है। इसके लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन फॉर्म-6 भरना होगा। पहचान व पते से संबंधित दस्तावेज देने होंगे। एक निश्चित समय के बाद नाम मतदाता सूची में जुड़ जाएगा।
SIR फॉर्म भरवाकर जमा करने का काम लगभग पूरा हो चुका है। आठ-दस फीसदी फॉर्म ऐसे बचे हैं, जिन्हें जमा कराना बाकी है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अभय किशोर ने बताया कि अब नए वोटरों को जोड़ने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। आवेदन आ भी रहे हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म-6 भरकर नए वोटर के लिए आवेदन किया जा सकता है।
अगर ऑनलाइन आवेदन करने में कोई दिक्कत आ रही है। तो बीएलओ से संपर्क कर ऑफलाइन आवेदन करने की सुविधा है। SIR की प्रक्रिया पूरी होने के बाद विस्थापित हुए लोगों के नाम भी जोड़े जाएंगे। इसके लिए उन मतदाताओं को फॉर्म-8 भरना होगा। और तस्दीक करने में होगी सहूलियत प्रशासन के अफसर ने बताया कि अभी तक 11 दिसंबर SIR की आखिरी तारीख थी। इसी हिसाब से कार्य किया जा रहा था। कार्य लगभग पूरा हो चुका है।
ऑनलाइन डाटा फीडिंग का भी काम तकरीबन पूरा हो चुका है। चूंकि अब दो सप्ताह का समय और मिल गया है, इससे डाटा तस्दीक करने में और सहूलियत मिलेगी।कोई दिक्कत आए तो करें कॉलअब भी जिन्होंने SIR फॉर्म भरकर जमा नहीं किया है, वह भर सकते हैं। SIR फॉर्म भरना हो या फिर नए वोटर बनने के लिए आवेदन संबंधी जानकारी चाहिए तो इसके लिए 0522-1950 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। हेल्पलाइन पर आयोग से संबंधित कर्मचारी पूरी जानकारी देंगे और फॉर्म भरवाने में मदद करेंगे।