हरदोई लोकसभा की 156 विधान सभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक जिला भाजपा कार्यालय पर हुई संपन्न

100 News Desk
3 Min Read

हरदोई: भारतीय जनता पार्टी हरदोई लोकसभा की 156 विधान सभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक जिला कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से भाजपा के जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, जिला उपाध्यक्ष एवं लो.स. प्रभारी प्रीतेश दीक्षित, नि. सांसद एवं लोकसभा के प्रत्याशी जय प्रकाश रावत, वि.स. संयोजक अविनाश मिश्र, विधानसभा प्रभारी नंदलाल शास्त्री और विपिन गौर मंच पर मौजूद रहे।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने लोकसभा चुनाव की जीत का मूल मंत्र देकर भाजपा कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सरकार की कल्याणकारी योजनाएं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सशक्त नीति है, इसलिए जनता भाजपा से सहमत है और मोदी की गारंटी से संतुष्ट है। अब सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रबंधन समिति के माध्यम से सामूहिक रूप से हरदोई लोकसभा क्षेत्र में 156 विधानसभा में मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में मतदान कराने की सभी योजनाओं को गति प्रदान करना है।

उन्होंने आगे कहा कि कार्यकर्ता लाभार्थियों से सम्पर्क स्थापित कर भाजपा के पक्ष में समर्थन मांगे। केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में चर्चा करने के साथ हर कार्य क्षेत्र में कार्य करना है। हर काम को आगे बढ़कर करना है और अबकी बार चार सौ पार के लक्ष्य को प्राप्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार पुनः प्रधानमंत्री बनाना है तथा जनता के आशीर्वाद से इस बार प्रचंड बहुमत से हरदोई लोकसभा में कमल खिलाना है।

बैठक को पूर्व सांसद एवं लोकसभा प्रत्याक्षी जय प्रकाश ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में देश से लेकर गांव अभूतपूर्व विकास के परिवर्तन का साक्षी बना है। भाजपा पर कभी शहरी पार्टी होने का तमगा लगता था पर संघठन के कठोर परिश्रम और सत्कार की कल्याणकारी योजनाओं ने पार्टी को गांव गांव तक पहुंचाया। इसका श्रेय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर बूथ अध्यक्षों को जाता है।

उन्होंने देश के विकास में भाजपा की अहमियत गिनते हुए कहा कि सत्तर सालों बाद आज देश की यह मानसिकता बन गई है जब हम गरीबी की नहीं बल्कि देश को विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था में शामिल होने की बात करते है। देश विदेश में भारत की आर्थिक प्रगति का गुणगान हो रहा है।लोकसभा संयोजक प्रीतेश दीक्षित ने बैठक में सभी पदाधिकारियों को उनके दायित्वों के विषय में जानकारी प्रदान की।

रिपोर्ट- सईद अहमद

Share This Article
Follow:
NewsDesk is our dedicated team of multimedia journalists at 100 News UP, delivering round-the-clock coverage of breaking news and events uttar pradesh. As your trusted news source, NewsDesk provides verified updates on politics, business, current affairs, and more.
2 Comments
  • Hello i think that i saw you visited my weblog so i came to Return the favore Im trying to find things to improve my web siteI suppose its ok to use some of your ideas

  • Hi i think that i saw you visited my web site thus i came to Return the favore Im attempting to find things to enhance my siteI suppose its ok to use a few of your ideas

Leave a Reply

Exit mobile version