अलीगढ़ के सासनी गेट क्षेत्र स्थित मथुरा बाईपास हाईवे पर उस समय अफरातफरी मच गई जब बिल्हौर से पानीपत जा रही एक प्राइवेट बस में अचानक आग लग गई। बस में कुल 60 यात्री सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस के इंजन में पहले से खराबी थी, इसके बावजूद बस दौड़ाई जा रही थी। इंजन में अचानक आग लगते ही पूरी बस धू-धू कर जलने लगी।
घटना के बाद चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। हालांकि स्थानीय लोगों की सूझबूझ से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। राहत की बात रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार चालक व बस मालिक की तलाश जारी है।