अब तक नहीं की FASTag की KYC अपडेट तो आज है आखिरी मौका, तुरंत कर लें ये काम

100 News Desk
2 Min Read

नई दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने FASTag को लेकर कुछ बदलाव किए है। आपको बता दें कि NHAI ने घोषणा की है कि जिन लोगों की FASTag की नो योर कस्टमर (KYC) पूरी नहीं होगी, उन लोगों के FASTag को बैलेंस होने पर भी 31 जनवरी के बाद बैंक की तरफ से डिएक्टिवेट या ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।

सरकार ने One Vehicle, One FASTag प्रोग्राम को शुरू किया था ताकि सरकार के साथ-साथ लोगों में भी इलेक्ट्रॉनिक टोल सिस्टम को लेकर विश्वास और पारदर्शिता बनी रहे। NHAI ने पहले ही इस विषय पर चिंता जताई है कि अक्सर ऐसे मामले सामने आते है कि एक वाहन के लिए कई फास्टैग जारी किए जाते हैं। NHAI ने FASTag यूजर्स को RBI गाइडलाइन के तहत इस साल 31 जनवरी तक अपने लेटेस्ट FASTag की KYC प्रक्रिया को पूरा करने को कहा है। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो पुराने FAST अकाउंट निष्क्रिय या ब्लैकलिस्ट कर दिए जाएंगे।

तो वाहन मालिकों के लिए आखिरी मौका है अगर आपने अपने FASTag KYC को अपडेट या कंप्लीट नहीं किया है तो बैंक आपके FASTag को इनएक्टिव या ब्लैकलिस्ट कर देगा। आपको बताते चले कि इसकी आखिरी तारीख आज यानी 31 जनवरी है। अगर आप अपना KYC अपडेट करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा नीचे बताए हुए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं।

ऑनलाइन कैसे अपडेट करें FASTag KYC?

  • सबसे पहले FASTag समर्पित वेबसाइट fastag.ihmcl.com पर जाएं।
  • लॉगइन का ऑप्शन पर क्लिक कर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • ऐसे में आपको पासवर्ड नहीं पता है तो OTP की मदद से भी आप लॉगइन कर सकते हैं।
  • अब ‘मेरी प्रोफाइल सेक्शन में KYC सब सेक्शन पर क्लिक करें। ,
  • यहां अपनी सभी जरूरी डिटेल भरें और आईडी और एड्रेस प्रूफ के लिए सारी डिटेल भरें।
  • इसके बाद अपने पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें
  • अब डिक्लेरेशन को चेक करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • सभी डॉक्यूमेंट को जमा करने के बाद KYC वेरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा करें।
TAGGED:
Share This Article
Follow:
NewsDesk is our dedicated team of multimedia journalists at 100 News UP, delivering round-the-clock coverage of breaking news and events uttar pradesh. As your trusted news source, NewsDesk provides verified updates on politics, business, current affairs, and more.
Leave a Comment

Leave a Reply

Exit mobile version