शाहाबाद/हरदोई। चोरों द्वारा बंद घरों को निशाना बनाने का सिलसिला अभी थम नहीं है। बीती रात चोरों ने एक मकान का ताला काट कर 60 हजार की नगदी सहित लगभग तीन लाख के जेवर पर हाथ साफ कर दिया और आराम से चलते बने। घटना दिलेर गंज मोहल्ले की है। यहां की रहने वाली मीरा देवी 60 वर्ष विधवा लक्ष्मी नारायण अपने मायके पिहानी चली गई।
रात्रि में दीवार फांदकर कर घुसे चोरों ने कमरे का ताला तोड़ दिया और अंदर घुसकर दो बॉक्सों और अलमारी के ताले भी तोड़ दिए। विधवा मीरा देवी के अनुसार कर उसकी 60,000 की नगदी और सोने के पांच जेवर चोरी कर ले गए। चोरी की घटना में उसका कुल तीन लाख का सामान चोरी हुआ है।
पीड़िता एक तंबाकू फैक्ट्री में मजदूरी करके अपना जीवन यापन करती है। और 60 हजार की नगदी बचा कर रखी थी जिस पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। सूचना पर अपने घर वापस आई महिला का रो-रो कर बुरा हाल है। पीड़ित महिला ने शाहाबाद कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है। प्रार्थना पत्र मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया।
रिपोर्ट- राम प्रकाश राठौर