पाली/हरदोई: बुधवार को नगर के पंथवारी देवी मंदिर पर दोपहर मां ज्वाला देवी की ज्योति के आगमन में भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। भक्त तरह-तरह से माता रानी को मनाते नजर आए। किसी ने नाचकर तो किसी ने जयकारा लगाकर माता को मनाया। ज्वाला मां की ज्योति के आगमन में भक्तो ने बड़ी श्रद्धाभाव के साथ जगह-जगह मां का स्वागत कर पूजन-अर्चन किया ।
नवरात्रि पर्व के अवसर पर माँ ज्वाला देवी की ज्योति के आगमन की खुशी में भक्तों ने जगह- जगह प्रसाद वितरित कर पुण्य का लाभ उठाया। आपको बता दें कि बीते 06 अप्रैल को पाली नगर से 41 भक्तों का जत्था माँ ज्वाला देवी धाम को ज्योति लेने के लिए रवाना हुआ था जो कि बुधवार को मां की ज्योति लेकर वापस आया।
मां ज्वाला देवी की ज्योति के आगमन की खुशी में पाली पहुँचने से पूर्व आँझी रेलवे स्टेशन,शाहाबाद,परेली के साथ साथ कई जगहों पर स्वागत किया गया। पाली से सैकडों की सँख्या में भक्त अपनी- अपनी बाइकों से माँ ज्वाला देवी की ज्योति के स्वागत के लिए पहुंचे। माँ ज्वाला की पावन ज्योति को पंथवारी देवी मंदिर परिसर में स्थापित कर दिया गया है जहाँ भक्त आसानी से दर्शन कर सकेंगे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव
Your blog has quickly become my go-to source for reliable information and thought-provoking commentary. I’m constantly recommending it to friends and colleagues. Keep up the excellent work!