हरदोई: अक्सर आपने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे जरूर सुने होंगे, पर उत्तर प्रदेश के हरदोई में पहली बार आम जनता ने पुलिस की कार्यशैली से प्रसन्न होकर पुलिस प्रशासन जिंदाबाद के नारे लगाए।ऐसा तब संभव हुआ है जब एसपी नीरज कुमार जादौन ने जिले की पुलिसिंग व्यवस्था को पूरी शिद्द्त और ईमानदारी से कर्तव्य निर्वहन की नसीहत दी है। एसपी जादौन भी आम जनता में एक निष्पक्ष व ईमानदार कप्तान के रूप में अपनी पहचान स्थापित कर चुके हैं।
दरअसल बीते 10 फरवरी को हरदोई के साण्डी थाना क्षेत्र में ठाकुरद्वारा मन्दिर से चोरी हुई थीं अष्टधातु की बेशकीमती श्री राम, लक्ष्मण और माता सीता की मूर्तियां चोरी हो गयी थीं। पुलिस ने जब जाँच शुरू की तो पता चला कि लघु सिंचाई विभाग में ठेकेदार शरद कुमार पर करीब 80 लाख रुपए का कर्जा था, जिस कारण उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर करोड़ों की मूर्तियां चोरी करने की घटना को अंजाम दिया था।
स्वाट/सर्विलांस व थाना साण्डी की संयुक्त पुलिस टीम ने शरद कुमार समेत 03 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गयी तीनों बहुमूल्य मूर्तियां, 26 घंटे/घंटियां, आसन/चौकी व घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिलें की बरामद की हैं। पुलिस की निष्पक्ष जाँच से ख़ुश होकर स्थानीय लोगों ने न सिर्फ पुलिस की तारीफ की बल्कि पुलिस प्रशासन जिंदाबाद के नारे भी लगाए। शायद ऐस पहली बार ही हुआ होगा जब पुलिस की तारीफ में जनता ने नारे लगाए हैं।