पाली/हरदोई: स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत आयोजित चित्रकला व पोस्टर प्रतियोगिता में कस्बे के सेठ बाबूराम भारतीय इण्टर कालेज की एक होनहार छात्रा तृषा अवस्थी ने मंडल स्तर पर चयनित होकर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है साथ ही अपने गुरुजनों का मान भी बढ़ाया है।
आपको बता दें कि स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत सर्वप्रथम जिला स्तर पर चित्रकला व पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें काफी बच्चों ने प्रतिभाग किया था। जनपद से पांच सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को मंडल स्तर पर भेजा गया था। लखनऊ मंडल के सभी जनपदों के पांच-पांच सर्वोच्च प्रविष्टियों की लखनऊ में प्रदर्शनी भी आयोजित की गई। जिसमें हरदोई जनपद के पाली नगर स्थित एसबीआरबी इण्टर कालेज की छात्रा तृषा अवस्थी ने अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मंडल स्तर पर अपनी पहचान बनाई और अपने विद्यालय का नाम रोशन किया।
तत्पश्चात मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब तथा लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी द्वारा चयनित छात्रा को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर मंडल के सभी जनपदों के सफल विद्यार्थियों के अतिरिक्त संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी गण के अलावा अन्य काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
विद्यालय के प्रबंधक उत्कर्ष मिश्रा व प्रधानाचार्य डॉ वेदप्रकाश द्विवेदी ने मंडल स्तर पर चयनित छात्रा तृषा अवस्थी को बहुत-बहुत बधाई देते हुए छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।साथ ही छात्रा ने इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों को देते हुए आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव