बरेली-लखनऊ रूट पर मेगा ब्लॉक, निरस्त रही वंदे भारत

100 News Desk
100 News Desk Barelli 1 Min Read
1 Min Read

बरेली: बरेली-लखनऊ रूट पर मेगा ब्लॉक के साथ ही ट्रेनों के निरस्तीकरण का सिलसिला भी शुरू हो गया है। बुधवार को 22489-90 मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस निरस्त रही। यह ट्रेन 19 फरवरी तक नहीं चलाई जाएगी। फरवरी की अलग-अलग तारीखों में बरेली होते हुए गुजरने वाली अप-डाउन 46 ट्रेनें रद्द रहेंगी।

बृहस्पतिवार से 14004-03 मालदा टाउन एक्सप्रेस को 18 फरवरी और 13019-20 बाघ एक्सप्रेस को 20 फरवरी तक निरस्त कर दिया जाएगा। 13307-08 गंगा सतलुज एक्सप्रेस, 12231-32 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस को 18 फरवरी तक निरस्त कर दिया गया है। 15715-16 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस को 20 फरवरी तक और 13005-06 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस को 18 फरवरी तक निरस्त किया गया है।

15656 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-कामाख्या एक्सप्रेस 26 तक, 22541-42 वाराणसी-आनंद विहार गरीब रथ और 15002-01 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस 17 फरवरी तक निरस्त की गई हैं। 15002-01 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस 15 व 17 फरवरी, 15005-06 गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस 15 व 18 फरवरी को निरस्त रहेंगी। 15011-12 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस को 15 से 19 फरवरी तक निरस्त किया गया है। 15119-20 वाराणसी-देहरादून एक्सप्रेस को 15 से 17 और 15005-06 गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस को 15 व 18 फरवरी को निरस्त किया गया है!

Share This Article
Follow:
NewsDesk is our dedicated team of multimedia journalists at 100 News UP, delivering round-the-clock coverage of breaking news and events uttar pradesh. As your trusted news source, NewsDesk provides verified updates on politics, business, current affairs, and more.
Leave a Comment

Leave a Reply

Exit mobile version