बाराबंकी: रामनगर थाना क्षेत्र में लखनऊ बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर तड़के सुबह रोडवेज बस और ट्रक के भीषण टक्कर हो गई। हादसे में बस परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बस ड्राइवर और यात्री सुरक्षित हैं। कानपुर की तरफ से आ रही गोंडा डिपो की बस UP 43 T 7204 चौकाघाट रेलवे स्टेशन के पास पहुंची ही थी कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से ओवरटेक के दौरान भिड़ंत हो गई। हादसे में रोडवेज बस के परखचे उड़ गए।
रोडवेज बस में सवार 45 वर्षीय कंडक्टर वासुदेव दुबे निवासी करनैलगंज गोंडा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार करीब दो दर्जन से अधिक यात्री सुरक्षित हैं। उनको कोई चोट नहीं आई। वहीं, बस ड्राइवर संतोष कुमार ने बताया की भोर में बस को लेकर कानपुर की तरफ से गोंडा जा रहे थे। जैसे ही लखनऊ बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग के चौकाघाट के पास पहुंचे थे कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बस का एक हिस्सा बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया और परिचालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई है।
वहीं, थाना प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया बस और ट्रक के एक्सीडेंट में बस परिचालक की मौत हो गई है बाकी बस में सवार एक दर्जन यात्री सुरक्षित हैं। मृतक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।