आगरा: ताजमहल पर 3 दिन तक पर्यटकों को फ्री एंट्री मिलेगी। ताजमहल में मुगल बादशाह शाहजहां का उर्स मनाया जाता है। इस साल 26 से 28 जनवरी तक 370वां उर्स मनाया जाएगा। इन तीन दिनों में शाहजहां और मुमताज की असली कब्रें भी खोली जाती है, जिनका दीदार करने के लिए हजारों पर्यटक पहुंचते हैं। 3 दिनों तक फ्री एंट्री भी मिलती है। उर्स पर पहुंचने वाली भीड़ को लेकर सिक्योरिटी टाइट रहेगी। भीड़ पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
उर्स के तीन दिन तक हर पोइंट पर अतिरिक्त जवानों को तैनात किया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। यलो जोन (ताजमहल के बाहर) की सुरक्षा पुलिस और पीएसी के पास है। ताज के पश्चिमी गेट और पूर्वी गेट बैरियर पर पहले से फोर्स लगा हुआ है। यमुना किनारे भी पुलिस-पीएसी कर्मी रहेंगे।
26 और 27 जनवरी को दोपहर दो बजे के बाद शाहजहां और मुमताज की असली मजार खोली जाएंगी। 28 जनवरी को पूरे दिन मजारों का दीदार हो सकेगा। 26 और 27 जनवरी को दोपहर दो बजे के बाद और 28 जनवरी को पूरा दिन ताजमहल पर फ्री एंट्री रहती है। इसी दौरान कई मीटर लंबी सतरंगी चादर भी चढ़ाई जाती है।