पाली/हरदोई: नगर के सेठ बाबूराम भारतीय इण्टर कालेज में 76 वें गणतंत्र दिवस के पावन पर्व का विशेष आयोजन हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रबंध समिति की साधारण सभा की उपाध्यक्ष सरला भदौरिया ने सर्वप्रथम कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य स्व0 बृज बल्लभ सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसी क्रम में कालेज के प्रधानाचार्य डॉ वेदप्रकाश द्विवेदी एवं प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष शासकीय अधिवक्ता लक्ष्मी कान्त तिवारी ने संयुक्त रूप से स्व0 प्रधानाचार्य बृजबल्लभ सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन कर याद किया साथ ही उक्त सभी लोगों ने शिक्षा की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
तत्पश्चात कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही सरला भदौरिया ने ध्वजारोहण कर मौजूद सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं छात्र/छात्राओं ने झंडे को सलामी देकर राष्टगान गाया गया। मंच का सफल संचालन शिक्षक सोनू कुमार अग्निहोत्री ने किया। प्रधानाचार्य डॉ वीपी द्विवेदी ने कार्यक्रम में आये हुये सभी अतिथियों को पैच लगाकर एवं माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों ने माँ सरस्वती की वंदना से किया। माँ सरस्वती वंदना की शानदार प्रस्तुति पर खुश होकर सरला भदौरिया ने रुपये 500 का नकद पुरस्कार देकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। भारत है पहचान मेरी, और तिरंगा शान मेरी के शानदार प्रदर्शन पर पूर्व प्रधान नन्हें मिश्रा ने रुपये 100 देकर पुरस्कृत किया।
अना फातिमा की हिंदी स्पीच एवं लक्ष्मी तिवारी के भाषण ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों ने एक से बढ़कर शानदार प्रदर्शन कर जलवा बिखेरा। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति को सभी ने सराहा और साथ ही सभी ने पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। कालेज के प्रधानाचार्य जी ने गणतंत्र दिवस के बारे में संक्षेप में बच्चों को बताया और उन्होंने आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
![]() |
कालेज में धूमधाम एवं हर्षोल्लास व गरिमा पूर्ण ढंग से हुआ 76 वें गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन |
इस मौके पर श्रीपाल कश्यप व पुत्तूलाल कश्यप ने उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 2025 में हाईस्कूल की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को एक साईकिल द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को स्मार्टवॉच देने की घोषणा की।गणतंत्र दिवस के अवसर पर कालेज के पूर्व छात्र इंजीनियर रमेश पाल सिंह एवं उनकी धर्म पत्नी संध्या सिंह ने फोन के माध्यम से बताया कि कॉलेज में हाईस्कूल (2025) की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्रा की 10+2 की पढ़ाई का सम्पूर्ण भार वहन करने की घोषणा की।
इस अवसर पर पूर्व शिक्षक राजकिशोर शुक्ला, गोपाल कृष्ण रस्तोगी, अहमद अली,मलिक बहजाद अली,पूर्व बैंक मैंनेजर उत्तम कुमार मिश्रा, एडवोकेट आलोक कुमार मिश्रा, सत्यप्रकाश मिश्रा, मनोज कुमार भदौरिया, डॉ नागेश्वर शर्मा,आयुष भदौरिया, पत्रकार शोभित मिश्रा समेत समस्त शिक्षक/शिक्षिकायें व कर्मचारी मौजूद रहे।