लखनऊ: कमला प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ के सी ई ओ राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आज का दिन बेहद हर्ष का दिवस है, क्योंकि कचरा सफाई के उपरान्त युवा सुश्री यशा रावत जी ने कमला परिवार में निर्देशक का पद ग्रहण किया और कहा कि वह अपनी प्रतिभा को निखारने तथा अपने स्वप्नों को पूर्ण करने के लिए कमला प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ के परिवार की सदस्य बनी हैं।
![]() |
यशा रावत ने कमला परिवार में निर्देशक का पद ग्रहण किया |
उन्होंने वताया, कमला प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ के निर्देशक मण्डल ने सुश्री यशा रावत जी को यशस्वी होने का आशीर्वाद दिया और और इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।