शाहाबाद/हरदोई। शाहाबाद कोतवाली के मोहल्ला जोगीपुर नौसारा निवासी एक व्यक्ति को उधारी के रुपए वापस मांगने पर कर्जदार ने गाली गलौज कर जान मॉल की धमकी दी है। पीड़ित ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है।
कोतवाली के मोहल्ला जोगीपुर नौसारा निवासी राजेश पुत्र जंगी राम ने बताया उसकी बेझा चौराहे के पास सोने चांदी की दुकान है। दो वर्ष पूर्व क्षेत्र के ग्राम फिरोजपुर खुर्द निवासी रामप्रकाश यादव पुत्र रामस्वरूप यादव अपने पुत्र मुनीश व विनोद के साथ उससे बतौर उधार एक लाख तीस हजार रुपए दो माह के लिए ले गया था।
तब से कई बार मांगने पर भी रूपए वापस नहीं किये। 24 दिसंबर को उसने कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर स्टाम्प पर विपक्षी ने 2 फरवरी को रुपए वापस करने का समझौता किया था। 1 फरवरी को शाम को रुपए के लिए फोन करने पर विपक्षी ने गंदी गाली गलौज करते हुए जान मॉल की धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा ने बताया प्रार्थना पत्र दिया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट- राम प्रकाश राठौर