हरदोई: सीडीओ सौम्या गुरूरानी ने आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विकास खण्ड हरियावां के ग्राम टोलवा आट में आयोजित ग्राम चौपाल में प्रतिभाग किया गया तथा जनसामान्य की समस्याओं का समाधान किया गया। चौपाल मे राजस्व विभाग, चिकित्सा विभाग एवं विद्युत विभाग तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी चौपाल में उपस्थित नहीं हुए, जिसके लिये उन्होंने सम्बन्धित को वेतन बाधित करने के निर्देश दिये।
चौपाल में मुख्य रूप से विद्युत बिल अधिक आने, जल निकासी की समस्या के संबंध में ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया गया, सीडीओ ने सभी की समस्या नोट कर शीघ्र ही निस्तारण का आश्वासन दिया गया। ग्रामवासियों द्वारा वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन बनाये जाने अथवा रूकी पेंशन दिलाये जाने का अनुरोध किया गया, मौके पर उपस्थित एडीओ समाज कल्याण मुन्नु लाल वर्मा को सीडीओ द्वारा एक सप्ताह में सभी पात्र व्यक्तियों के पेंशन ऑनलाईन कराने तथा रूकी पेंशन को ठीक कराकर अनुपालन से अवगत कराने के निर्देश दिये गये।
चौपाल के बाद सीडीओ द्वारा ग्राम का भ्रमण किया गया तथा हर घर जल योजनान्तर्गत गलियॉं खुदी पायी गयीं तथा सफाई का अभाव पाया गया। सीडीओ को बताया गया कि ग्राम में 04 सफाईकर्मी तैनात हैं। मौके पर उपस्थित सहायक विकास अधिकारी पं0 को संबंधित सफाईकर्मियों को नोटिस जारी करने व सफाई व्यवस्था दुरूस्त होने तक वेतन बाधित कराने के निर्देश दिये गये, उसके बाद सीडीओ द्वारा आरआरसी सेन्टर टोलवा आट का निरीक्षण किया गया व आरआरसी सेन्टर संचालित अवस्था में पाया गया। वर्मी कम्पोस्ट एवं अपशिष्ट की बिक्री से हुई आय को ग्राम पंचायत के ओएसआर खाते में जमा कराने के निर्देश दिये गये। सीडीओ द्वारा अस्थायी गो आश्रय स्थल अटवा असिगांव का निरीक्षण किया गया।
गौशाला में 304 गौवंश संरक्षित पाये गये। मुख्य विकास अधिकारी ने भूषा घर, केयर टेकर रूम, कैमरे एवं सोलर लाईट का निरीक्षण किया तथा गौवंशों का पर्याप्त मात्रा में हरा चारा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इसकेे साथ ही बीमार, वृद्ध एवं नवाजात गौवंशों को पृथक शेड में व्यवस्था कराकर अनुपालन से तीन दिन में अगवत कराने के निर्देश ग्राम प्रधान एवं सचिव को दियेे। निरीक्षण के समय बीडीओ हरियावां निधि राठौर, पशु चिकित्सा अधिकारी डा. संजीत कुमार एवं ग्राम पंचायत सचिव सद्दाम हुसेन एवं सहायक विकास अधिकारी पं. ध्रुव पाण्डेय एवं सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण मुन्नु लाल वर्मा एवं ग्राम प्रधान तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।