हरदोई:. जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विनीत कुमार तिवारी ने जनपद के समस्त पूर्वदशम एवं दशमोत्तर शिक्षण संस्थानों के प्रचार्य/प्रधानाचार्य/नोडल अधिकारियों को सूचित किया है, कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्रों द्वारा ऑनलाइन किये गये आवेदन पत्रों (FINALLY SUBMITTED) को शिक्षण संस्थानों द्वारा अपने डिजिटल हस्ताक्षर से सत्यापित करते हुए अग्रसारित किये जाने की अन्तिम तिथि 18 जनवरी, 2025 निर्धारित है।
अतः छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्रों द्वारा ऑनलाइन किये गये आवेदन पत्रों को अपने डिजिटल हस्ताक्षर से सत्यापित करते हुए ससमय अनिवार्य रूप से अग्रसारित करने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। कोई भी पात्र छात्र/छात्रा के उक्त योजना के लाभ से वंचित रह जाने की दशा में सम्बन्धित का उत्तरदायित्व र्न्धिारित किया जायेगा।