लखनऊ: कमला प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड, लखनऊ द्वारा लेखक एवं निर्देशक विजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा लिखित “लिव इन रिलेशनशिप” का शुभ मुहूर्त आज 15 जनवरी 2025 को प्रातः 08 बजे कमला निवास, कमलापुरम लखनऊ में सुनील दत्त पाण्डेय के कर कमलों से सम्पादित कराया गया।
फिल्म का शूट भी कमला स्टूडियो लखनऊ में शुरू किया गया जिसमें सुनील दत्त पाण्डेय, उदय सिंघानिया, नैमिष शुक्ला, सुरेश कुमार शर्मा, शिव कुमार सरगम, महक तिवारी, ऐश्वर्या मिश्रा, बबीता, साक्षी बरनवाल, ने प्रतिभाग किया।
![]() |
लखनऊ में हिन्दी वेब सीरीज “लिव इन रिलेशनशिप” का हुआ शुभ मुहूर्त |
डीo ओo पीo रामसिंह चेंनई, सह निर्देशक निर्देश लारेंस, निर्देशक विजय श्रीवास्तव मुम्बई हैं। इसी के साथ ही निर्माता गौतम कुमार भक्त एवं सह निर्माता /सी ई ओ राकेश कुमार अकेला है।