मेरठ: यूपी शासन के दिशा निर्देश से चलाई जा रही मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत मेरठ में युवाओं को निःशुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के दिशा निर्देश चलाई जारी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। ऐसे में जो भी युवा सिविल सर्विसेज, एसएससी, नीट, जेईई सहित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं, वह सभी ऑनलाइन माध्यम से https://maymeerut.in अभियोदय कोचिंग के लिए वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया की रजिस्टर्ड युवाओं की एक परीक्षा कराई जाएगी। उस परीक्षा के आधार पर एक मेरिट तैयार की जाएगी, जिसके अनुसार युवाओं को यहां विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में निःशुल्क माध्यम से कोचिंग दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा इसलिए कराई जाएगी, क्योंकि जो वास्तव में कोचिंग के हकदार हैं। उन युवाओं को यह प्रशिक्षण मिल सके।
बता दें कि अभ्युदय कोचिंग के तहत एसएससी सहित कई परीक्षाओं में गत वर्ष भी स्टूडेंट ने प्रथम लाकर परचम लहराकर अपने माता-पिता का नाम गर्व के साथ रोशन किया था। अभी वर्तमान समय की बात की जाए तो मेरठ कॉलेज, एसडी सदर में अभ्युदय के तहत कक्षाओं का शुभारंभ भी हो गया है। अधिक जानकारी के लिए युवा मेरठ कॉलेज के अभ्युदय केंद्र पर संपर्क कर सकते हैं।