प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ड्रीम प्रोजेक्ट नमो ट्रेन के नए 13 किलोमीटर के हिस्से को देश को समर्पित करने के लिए 5 तारीख को गाजियाबाद आएंगे। उनका कार्यक्रम नमो ट्रेन के साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पर होगा। इस उद्घाटन के साथ नमो भारत ट्रेनें अब दिल्ली पहंच जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला कार्यक्रम 1 जनवरी का था लेकिन देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मौत के बाद यह कार्यक्रम 5 तारीख का कर दिया गया। नमो ट्रैन के साहिबाबाद रेलवे स्टेशन जहां कार्यक्रम होगा वहां सुरक्षा एजेंसी लगातार जांच कर रहे हैं। आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद है।
फिलहाल साहिबाबाद एवं मेरठ दक्षिण के बीच दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर का 42 किलोमीटर लंबे हिस्से में ट्रेनों का संचालन हो रहा है। फिलहाल यह ट्रेन 42 किलोमीटर की दूरी 9 स्टेशनों के साथ कर रही है अब इसकी दूरी कुल 53 किलोमीटर और स्टेशन 11 हो जाएंगे। रविवार शाम 5 बजे से, नमो भारत ट्रेनें 15 मिनट की अवधि पर जनता के लिए उपलब्ध होंगी। दिल्ली से मेरठ जाने के लिए किराया तय हो गया है। स्टैन्डर्ड कोच के लिए न्यू अशोक नगर स्टेशन से मेरठ साउथ तक का किराया 150 रुपये और 225 रुपये प्रीमियम कोच के लिए किराया तय किया गया है।
एडीएम सिटी गाजियाबाद गंभीर सिंह के मुताबिक पूरी वीवीआईपी कार्यक्रम की जो तैयारी होनी चाइये वो की जा रही है। कही कोई चूक नही रहेगी। 20 अक्टूबर 2023 को प्रधानमंत्री ने नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर गाजियाबाद के साहिबाबाद से दुहाई तक के लिए शुरू किया था। तब से लगातार यह ट्रेन यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंच रही है। अब इस ट्रेन का नया हिस्सा साहिबाबाद से दिल्ली के अशोकनगर स्टेशन तक का होगा। जिसको प्रधानमंत्री 5 तारीख में देश को समर्पित करेंगे।