हरदोई : सुरसा थाना क्षेत्र के ओदरा निवालिया गांव के रहने वाले एक मुस्लिम युवक पर हरियाणा के पानीपत से एक हिन्दू युवती को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा लाने का आरोप है। इसकी जानकारी जैसे ही हिन्दू संगठनो को हुई तो उन्होंने विरोध जताते हुए सुरसा पुलिस से शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने युवक और युवती को हिरासत में ले लिया, और हरियाणा पुलिस से संपर्क किया तो पता चला कि युवक अपना नाम छुपा कर युवती को अपने साथ भगा लाया है।
बताया गया कि युवक हरदोई जनपद का रहने वाला है, आरोप है कि मुस्लिम युवक अपना नाम छुपा कर युवती को बहला फुसला कर हरदोई ले आया। वहीं युवती जनपद गोंडा की रहने वाली है और अपने परिजनों के साथ हरियाणा के पानीपत में रहती थी। जहां से युवक उसे बहला फुसलाकर अपने साथ भगा लाया है, जिसका मुकदमा परिजनों द्वारा हरियाणा के पानीपत में दर्ज कराया गया है, वहीं हरदोई के सुरसा पुलिस की सूचना पर हरियाणा पुलिस युवक और युवती को लेने के लिए निकल चुकी है।