सहारनपुर: देवबन्द के गांव सांपला खत्री मे विगत रात युवक ने एक ही परिवार पर घर में घुसकर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर घायल कर दिया। इस चाकू बाजी में 7 लोग घायल हो गए। इसके बाद जब गांव के लोग छुड़ाने आये तो उन पर भी चाकुओं से हमला कर घायल कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर इंक्पेक्टर सुनील नागर व गोपाली चौकी इंचार्ज विपिन शर्मा मय फाॅर्स के पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए भेजा और घटना स्थल का निरीक्षण कर जानकारी ली।
गांव में चर्चा है कि प्रेम प्रसंग के चलते मुजफ्फरनगर के युवक ने देवबंद के गांव सापला खत्री पहुंचकर एक ही परिवार के लोगों पर चाकू से हमला बोला जिन में कलीम पुत्र रहीस अहमद (48), नईम पुत्र रहीस अहमद (45), फरजाना पत्नी नईम (38,)आयान पुत्र नईम (14),फरयाना पुत्री नईम (19),सानिया पुत्री नईम (16),नाजिम पुत्र वसीम (58) आदि घायल हो गए।
बताया जाता है कि युवक पर इतना जुनून सवार था कि जो भी छुड़ाने के लिए आ रहा था उसे पर भी वह हमला कर रहा था यह भी बताया जाता है कि आरोपी युवक अपराधी प्रवृत्ति का है और वह कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था।