Sonbhadra News: उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम सोनभद्र डिपो में अनुबंध के आधार पर चालकों की भर्ती के लिए रोजगार मेला लगाया गया है। इस मेले का आयोजन 26 नवंबर से 1 दिसंबर तक सोनभद्र डिपो बस स्टेशन में आयोजित किया गया है। एआरएम विश्राम ने बताया, परिवहन निगम वाराणसी क्षेत्र में चालकों की कमी को देखते हुए अनुबंध के आधार पर 360 चालकों की भर्ती की जाएगी, जिसमें से लगभग 35 भर्ती सोनभद्र डिपो के लिए की जा रही है। सोनभद्र डिपो परिसर में लगने वाले इस मेले में योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी समय से उपस्थित होकर अपना आवेदन कर सकते हैं।
एआरएम विश्राम ने बताया कि पहले अभ्यर्थियों का आवेदन लेकर टेस्ट के लिए कानपुर भेजा जाता था, लेकिन अब यह टेस्ट वाराणसी में ही हो जाएगा। चयन होने के उपरांत भर्ती की जाएगी। एआरएम ने बताया कि अब तक कई लोगों ने फॉर्म को जमा कर दिया है। इनको वाराणसी में टेस्ट के लिए भेजा जाएगा। चयन के उपरांत चालकों को 1.89 प्रति किमी की दर से भुगतान, प्रतिमाह 22 दिन ड्यूटी व पांच हजार किमी करने पर तीन हजार रुपए प्रोत्साहन राशि के अलावा अन्य सुविधा एवं अतिरिक्त वार्षिक प्रोत्साहन दिया जाता है।