बदायूँ: बरेली में गूगल मैप के कारण अधूरे पुल से कार गिरने से 3 युवकों की मौत हो गई थी। इस मामले में बदायूं में एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर में पीडब्ल्यूडी के 4 अभियंताओं के नाम शामिल हैं। बदायूं की कोतवाली दातागंज में यह मुकदमा लिखा गया है। नायब तहसीलदार की ओर से दर्ज मुकदमे के मुताबिक, दातागंज के गांव समरेर से बरेली के फरीदपुर जाने वाली रोड पर रामगंगा नदी पर पुल की अप्रोच रोड बरेली की ओर से कटी हुई है। रोड काफी समय से कटी पड़ी है।
लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड बदायूं के सहायक अभियंता मोहम्मद आरिफ और अभिषेक कुमार समेत अवर अभियंता अजय गंगवार और महाराज सिंह को यह जानकारी थी कि अगर कोई वाहन पुल से गुजरेगा तो उसके साथ हादसा तय है। बावजूद इसके इन अधिकारियों ने पुल के दोनों ओर मजबूत बैरिकेडिंग, पुल कटा होने का बोर्ड, रिफ्लेक्टर या सांकेतिक बोर्ड नहीं लगवाए। केवल पुल के प्रारंभ में पतली दीवार लगी थी जो अज्ञात लोगों द्वारा पूर्व में तोड़ी जा चुकी है। एफआईआर में यह भी जिक्र है कि गूगल मैप पर सर्च करने पर कोई अवरोध न दिखाते हुए सही मार्ग दिखाया गया। इन्हीं लोगों की घोर लापरवाही के कारण हादसा हुआ और तीन लोगों की जान चली गई। इसलिए पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के इन अधिकारियों क्षेत्रीय प्रबंधक गूगल मैप और अज्ञात गांव वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।