Hardoi News: प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया है कि शासन की मंशानुरूप 28 नवम्बर 2024 को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय, लखनऊ चुंगी में किया जा रहा है।
इस रोजगार मेले में विभिन्न क्षेत्र की कई कम्पनियां आयु 18-40 वर्ष, वेतनमान 12 हजार से 20 हजार पर भर्ती करेंगी। उन्होंने बताया है कि उक्त मेले से पहले इच्छुक आवेदक वेबसाइट www.rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीयन कराकर ही कार्यालय में उपस्थित हों।