Kanpur News: सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव में एक बार फिर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार ने चौथी बार जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है। उपचुनाव में नसीम सोलंकी को 69666 वोट मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने 61037 वोट पाए। नसीम सोलंकी ने सुरेेश अवस्थी को 8629 मतों से हरा दिया है।
भाजपा प्रत्याशी राकेश सोनकर ने 1996 में सीपीएम प्रत्याशी दौलत राम को हराकर सीसामऊ विधानसभा सीट पर जीत दर्ज कराई थी। उसके बाद से भाजपा लगातार इस सीट पर जीत दर्ज कराने के लिए संघर्ष कर रही है। इस बार पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के जेल जाने के बाद भाजपा के प्रमुख नेताओं को जीत की पूरी उम्मीद थी। मगर ऐसा हो नहीं सका। सोलंकी परिवार की यह लगातार 7वीं जीत है। इसी के साथ सीसामऊ को पहली महिला विधायक मिल गई है।
इरफान सोलंकी को सजा के बाद विधायक गई। फिर इस सीट पर उपचुनाव हुआ। पहली बार घर से निकल कर चुनावी मैदान में आईं इरफान की पत्नी नसीम सोलंकी ने जीत दर्ज की। इससे पहले आर्य नगर सीट में दो बार नसीम सोलंकी के ससुर हाजी मुश्ताक सोलंकी 1996 से 2000 तक लगातार दो बार जीते और फिर 2007 में इरफान सोलंकी ने जीत दर्ज की। परिसीमन के बाद सीसामऊ सीट पर 2012, 2017, 2022 में भी सोलंकी परिवार ने चुनाव जीता।