पाली/हरदोई: गुरूवार को मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विद्यालय की छात्राओं को पाली न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का एक्सपोजर विजिट करायी गयी। एक्सपोजर विजिट में उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र में दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की।
छात्राओं ने डॉ अजीमुद्दीन के कुशल नेतृत्व में ओपीडी , लैब, लेबर रूम,आयुष्मान कार्ड, आदि के बारे में जानकारी दी गई साथ ही सभी बालिकाओं को सुव्यवस्थित तरीके से एक्सपोजर विजिट करायी गयी तथा उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया।
![]() |
छात्राओं को करायी गयी एक्सपोजर विजिट |
बालिकाओं ने बताया कि एक्सपोजर विजिट से उन्होंने काफ़ी अनुभव हासिल किया जो बेहतर भविष्य के लिए उनको प्रेरित करेगा। विजिट के दौरान काफी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव