बुलंदशहर: कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला पुरुष-महिला अस्पताल में डॉक्टर और स्टाफ का शराब पीते वीडियो सामने आया है। इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर और स्टाफ का शराब पीते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में इमरजेंसी रूम में एक डॉक्टर बैठे हैं। बुधवार शाम वायरल हुए इस वीडियो ने अस्पताल प्रशासन की पोल खोल दी है।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो ड्यूटी के दौरान बनाया गया है। अस्पताल के सीएमओ डॉ. विनय कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं थी, लेकिन ड्यूटी के दौरान शराब का सेवन गंभीर लापरवाही है। जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।