हरदोई: एसपी नीरज कुमार जादौन ने 52 पुलिस कर्मियों का तबादला किया है। इनमें पुलिस लाइन में तैनात 9 एसआई को नई तैनाती पर रवाना किया है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने महकमें में बदलाव करते हुए पुलिस लाइन में 16 और थानों में तैनात 5 हेड कांस्टेबल को दूसरी जगह तैनाती दी है। उसी तरह से 13 महिला कांस्टेबल और 7 कांस्टेबिलों को एक तैनाती से दूसरी तैनाती दी है।
एसपी नीरज सिंह जादौन ने पुलिस लाइन में तैनात एसआई प्रेमशंकर मिश्र को टड़ियावां थाने की हरिहरपुर पुलिस चौकी और एसआई उमेश चन्द्र पाण्डेय को लोनार थाने की बावन पुलिस चौकी का प्रभारी और पाली और पचदेवरा में तैनात एसआई को दूसरे थानों में तैनाती दी है। वहीं पुलिस लाइन में तैनात एसआई धर्मेंद्र सिंह चंदेल को सवायजपुर, एसआई मुकेश कुमार कोटार्य को पचदेवरा, एसआई व्यास यादव को टड़ियावां, एसआई नूर मोहम्मद को सुरसा, एसआई दामोदर प्रसाद को बघौली, एसआई राजेश कुमार को हरियावां और पुलिस लाइन में तैनात एसआई जय नारायण मिश्र को पाली में तैनाती दी है। पचदेवरा थाने में तैनात एसआई कृष्ण गोपाल पाण्डेय को सुरसा व पाली में तैनात एसआई ललित सैनी को साण्डी थाने रवाना किया गया है।