मुरादाबाद: मुरादाबाद में शिक्षिका से घूस लेने के आरोपी बाबू से बीएसए ने जवाब तलब किया है। बाबू को 18 नवंबर को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया है। इसके पहले बीएसए ने इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दिए थे।
मामला मुरादाबाद ग्रामीण ब्लॉक के उत्तमपुर बहलोलपुर स्कूल से जुड़ा है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय उत्तमपुर बहलोलपुर की सहायक अध्यापिका सुमित्रा आर्या ने 11 नवंबर को बीएसए से इस मामले की शिकायत की थी। इसमें शिक्षिका ने बाबू शोभित मेहरोत्रा पर आरोप लगाया था कि चयन वेतनमान लगाने की एवज में बाबू शोभित मेहरोत्रा ने उनसे 4100 रुपए लिए, जिसकी कोई रसीद भी नहीं दी।
शिक्षिका ने आरोप लगाया कि बाबू ने पैसे लेने के बाद भी चयन वेतनमान के आदेश की प्रति नहीं दी। शिक्षिका के आरोपों से बेसिक शिक्षा विभाग में खलबली मची है। इस बीच बीएसए ने सुनवाई के लिए सभी पक्षों को 18 नवंबर को शाम 4 बजे के बाद अपने कार्यालस में बुलाया है।