ग्रेटर नोएडा: नोएडा वेस्ट के हाउसिंग सोसायटीज में डॉग बाइट के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अजनारा होम्स सोसायटी का है, यहां पार्क में खेल रहे एक मासूम बच्चे पर स्ट्रीट डॉग ने हमला कर दिया। इस घटना में मासूम बुरी तरह से जख्मी हो गया। लगातार बढ़ रहीं घटनाओं को लेकर सोसायटी में रहने वाले लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है।
उनका कहना है कि प्रशासन इस तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है। अजनरा होम्स सोसायटी के J-107 फ्लैट में रहने वाले मानन शर्मा का 8 वर्षीय बेटा दोपहर करीब 12 बजे सोसायटी के पार्क में खेल रहा था इसी दौरान पार्क में दो स्ट्रीट डॉग ने बच्चे पर हमला कर दिया, जिसमें मासूम बुरी तरह से घायल हो गया। खून से लथपथ बच्चे को परिवार के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉग बाइट की यह पूरी घटना सोसायटी में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
सोसायटी में रहने वाले लोगों ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी डॉग बाइट की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। लोगों का कहना है कि कई बार नोएडा अथॉरिटी और मेंटेनेंस टीम से डॉग बाइट के मामलों को लेकर शिकायत की गईं पर कोई एक्शन नहीं हुआ। डॉग लवर्स को लेकर भी सोसायटी के लोगों में गुस्सा देखने को मिला। मेंटेनेंस टीम के अनुसार, सोसायटी में फीडिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। बावजूद इसके डॉग लवर आए दिन अलग-अलग एरिया में डॉग फीड करवाते हैं।