भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ का पहला मुकाबला 27 जुलाई को खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 43 रनों से शानदार जीत हासिल की। इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने धुआंधार बैटिंग करते हुए महज 26 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 58 रनों की पारी खेली।
इस पारी के लिए सूर्यकुमार यादव को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब भी दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली के एक खास रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले से पहले T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड पाने के मामले में विराट कोहली पहले स्थान पर काबिज थे, लेकिन पिछले मुकाबले में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बनते ही सूर्या ने उन्हें पछाड़ दिया है।
भारतीय टीम के दोनों स्टार बल्लेबाजों ने T20 फॉर्मेट में अबतक क्रमशः 16-16 बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड अपने नाम किया है, लेकिन यहां देखने वाली बात यह है कि सूर्यकुमार यादव ने 69 मुकाबलों में 16 बार इस खास उपलब्धि को अपने नाम किया है। वहीं विराट कोहली 125 मुकाबलों में 16 बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने हैं। इस तरह यादव ने कोहली को पछाड़ते हुए यह खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है।