Hardoi news: हरियावां के बरगावां में स्थित लाइफ केयर पॉलीक्लिनिक जो कि बरसों से अस्पताल फर्जी तरीके से चल रहा है, जिसमें जे. ई. मनोज सिंह अपनी विभागीय टीम के साथ बकाया बिल की वसूली के लिए गए, तो वहां पर मौजूद रजनीश कुमार व अन्य लोगों ने जे.ई व लाइनमैन को जातिसूचक गाली देकर मारपीट पर आमादा हो गए।
एक तो फर्जी अस्पताल चला कर लोगों की जिंदगियो के साथ खिलवाड़ कर रहे दूसरी ओर चोरी की लाइट जला कर सरकारी कर्मचारी पर रौब झाड़ रहे रजनीश कुमार ने जे.ई. व विद्युत कर्मियों के साथ मारपीट कर घोर निंदनीय कार्य किया है।
आपको बताते चलें कि हरियावां के वरगावां में बरसों से चल रहा फर्जी अस्पताल के पास ना तो कोई मानक पूरे है और ना ही कोई डिग्री बल्कि अपनी गुंडई के दम पर लोगों के साथ अस्पताल संचालक व रजनीश कुमार व अन्य कई लोग जो कि जे.ई. के साथ बदसलूकी करते है और बकाया बिल ना देने की धमकी देते हैं। जबकि बरसों से बकाया बिल का भुगतान न देकर जे.ई.के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जोर से वायरल हो रहा है।
यह तो वही कहानी हो गई कि चोरी की चोरी और सीना जोरी दबंग हॉस्पिटल संचालक रजनीश की अभद्रता इस तरह फैल गई कि विद्युत विभाग के लोगों पर तानाशाही शुरू कर दी रजनीश के खिलाफ जेई मनोज सिंह ने कोतवाली देहात में तहरीर दे दी है।
रिपोर्ट- आलोक तिवारी