हरदोई: जिले भर में वृक्षारोपण अभियान बड़े ही जोर शोर से चलाया जा रहा है। पूरा प्रशासनिक महकमा जनपद भर में वृक्षारोपण अभियान में जुटा हुआ है। वृक्षारोपण जन आन्दोलन 2023 के तहत प्रदेश में 35 करोड़ पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस कड़ी में यूपी सरकार की राज्यमंत्री महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार प्रतिभा शुक्ला भी हरदोई पहुंची और यहां इन्होंने वृक्षारोपण अभियान में शिरकत की, व जिलाधिकारी हरदोई और पुलिस अधीक्षक हरदोई ने जनपद के विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किया।
पिछले वर्ष भी हरदोई जनपद में वृक्षारोपण अभियान युद्ध स्तर पर चलाया गया था। 3 दिन में 75 लाख का टारगेट पूरा किया गया था, जिसके लिए करोड़ों रुपए खर्च हुए थे। लेकिन कुछ ही दिनों में वृक्षारोपण के लिए लाए गए पेड़ झाड़ियों के अंदर पड़े मिले थे। 75 लाख का जो आंकड़ा था, वह फर्जी तरीके से कागजों पर दर्ज कर खुशनुदगी लूटी गई। इसके अलावा जो पौधे जमीन में रोप गए थे, वह कुछ माह भी नहीं चल सके क्योंकि उनकी देखरेख सही से नहीं की गई, महज खानापूर्ति करके पौधों को ऐसे ही छोड़ दिया जिससे सरकार का करोड़ों रुपए जमीन पर सूख गए।

मंत्री से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पिछले साल का उनको कुछ नहीं पता इस साल सरकार नए तरीके से पौधे लगवा रही है प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा सौंपा जा रहा है ताकि वह उसको लगाएं और उसकी रक्षा कर सकें।खासकर बच्चों को एवं जिम्मेदारी दी गई है उनको तुलसी का पौधा दिया गया है जिसे वह स्कूल जाने से पहले पानी देकर प्रणाम करेंगे और फिर स्कूल जाएंगे तो यह पौधा हमेशा ही चलता रहेगा।