हरदोई। नगरीय निकायों में जरूरतमंद बेघर परिवारों में से 6,643 परिवाराें को जल्द ही अपना घर मिलने की उम्मीद जगी है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी-2.0 में शहरी क्षेत्र के बेघर परिवारों को आवास दिए जाने के लिए आवेदनों का सत्यापन कराया जा रहा है। सत्यापन में अब तक 7,438 परिवार पात्रता की श्रेणी में आए हैं। इसमें 6,643 परिवारों के मकान बनवाए जाने के लिए शासन को विस्तृत कार्य परियोजना भेजी गई है।
शहरी क्षेत्र के बेघर जरूरतमंद परिवारों को अपने घर उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी-2.0 में ऑनलाइन आवेदन लिए गए हैं। घर बनवाए जाने के लिए करीब 31,971 परिवारों ने आवेदन किए हैं। सत्यापन में पात्रता की श्रेणी में आने वाले परिवारों को मकान बनवाए जाने के लिए रुपये दिलाए जाने के लिए विस्तृत कार्य परियोजना भी तैयार कराई जा रही है।
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी-2.0 का संचालन नगरीय विकास अभिकरण के माध्यम से किया जा रहा है। अभिकरण में मिलने वाले आवेदनों का सत्यापन समिति के माध्यम से किया जा रहा है। सत्यापन में जिले के 13 निकायों में से 12 निकायों में 6,643 परिवार पात्र श्रेणी में चिह्नित हुए हैं। वहीं, पाली नगर पंचायत में एक भी परिवार पात्र श्रेणी में नहीं मिला है।
- 31,971 परिवारों ने आवास के लिए किए आवेदन।
- 14,193 आवेदनों का सत्यापन हो गया।
- 7,438 परिवार पात्र मिले।
- 6,755 परिवार अपात्र मिले।
- 6,643 परिवारों की डीपीआर शासन को भेजी गई।
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी-2.0 में सत्यापन समिति के माध्यम से किया जा रहा है। अभी तक पात्रता की श्रेणी में मिले परिवारों की डीपीआर शासन को भेजी जा चुकी है। अभी रुपये नहीं मिले हैं। जल्द ही रुपये मिलने की उम्मीद है।