Edited BY- IRSHAD KHAN
हरदोई: नेशनल हेराल्ड मामले में
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के धन शोधन आरोप पत्र पर संज्ञान लेने से इनकार किए जाने के बाद हरदोई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बीजेपी कार्यालय घेराव की कोशिश। नेशनल हेराल्ड मामले में दिल्ली की एक अदालत द्वारा कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के ख़िलाफ़ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के धन शोधन आरोप पत्र पर संज्ञान लेने से इनकार किए जाने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के हरदोई कार्यालय का घेराव करने का प्रयास किया।
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विक्रम पांडेय व शहर अध्यक्ष अनुपम दीक्षित के नेतृत्व में कार्यकर्ता जैसे ही बीजेपी कार्यालय की ओर बढ़े, लखनऊ चुंगी के पास पुलिस ने उन्हें रोक दिया। जिससे पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की की भी हुई । स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया। किसी भी अप्रिय स्थिति से बचाव के मद्देनज़र भारी पुलिस बल तैनात रहा।
घटना के बाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष विक्रम पांडेय ने प्रशासन की कार्रवाई का विरोध करते हुए आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ईडी और सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर कांग्रेस नेताओं की छवि ख़राब करने का प्रयास कर रही है। कहा, कांग्रेस कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीक़े से विरोध दर्ज कराने जा रहे थे, लेकिन जिला प्रशासन ने दुर्भावनापूर्ण तरीक़े से उन्हें रोक दिया। पांडेय ने सवाल पूछा कि पूर्व में कांग्रेस कार्यालय के घेराव के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को अगर नही रोका गया था ? तो आज काँग्रेस कार्यकर्ताओं को क्यों रोका गया?
वहीं, सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा एक राजनीतिक कार्यालय के घेराव का कार्यक्रम प्रस्तावित था। सूचना मिलने पर कोतवाली देहात और कोतवाली शहर पुलिस ने एहतियातन सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि पूरा घटनाक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ है। और मामले में आवश्यक क़ानूनी कार्रवाई जारी है। इस घटना के बाद जिले में 86 चर्चाएं तेज हो गई है जिससे राजनीतिक माहौल गरमा गया है।