नई दिल्ली: आज ही के दिन साल 2001 में 13 दिसंबर के दिन कुछ हथियारबंदों ने संसद पर हमला कर दिया था। इस हमले में 14 लोग मारे गए थे। संसद में हुए हमले में मारे गए सुरक्षा बलों के जवानों को संसद परिसर में शनिवार को श्रद्धांजलि दी गई।
इस दौरान उप-राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस संसदीय बोर्ड की चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू समेत कई नेता मौजूद रहे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए एक्स पर लिखा, “संसद भवन पर हुए कायराना आतंकवादी हमले के दौरान एक अटूट ढाल बनकर खड़े रहे बहादुर सुरक्षाकर्मियों को याद करते हुए उन्हें दिल से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।”
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, “आतंकवादियों को मुँहतोड़ जवाब देते हुए वीरगति को प्राप्त होने वाले सुरक्षा बलों के जवानों को नमन करता हूँ। यह राष्ट्र वीर सेनानियों के त्याग और बलिदान का सदैव ऋणी रहेगा।”
यह भी पढ़ें: वृद्धजनों को घर बैठे हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये, बस इस सरकारी योजना के लिए करें अप्लाई, जानें सारी डिटेल्स