हरदोई। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र मे कोथावा-मलिहाबाद मार्ग पर हरैया मोड़ के निकट आमने सामने दो बाइको की भिड़ंत हो गयी। जिसमे दोनो बाइको पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां से गुजर रहे सीतापुर जनपद के नैमिष क्षेत्र के औरंगाबाद निवासी मो सुएब पुत्र मो. असलम ने घटना की सूचना 108 एम्बुलेंस को दी।
108 गाडी नंबर UP 32FG 0603 एम्बुलेंस लेकर पहुचे ईएमटी सुनील कुमार पायलेट प्रेमशंकर ने चारो घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोथावा मे भर्ती कराया। जहा पर चिकत्सक दिवाकर मणि पाण्डेय ने दो की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया।
बेनीगंज नगर के कायस्थ टोला निवासी संतोष पुत्र त्रिभुवन उम्र 46 वर्ष अपनी पुत्री उपासना श्रीवास्तव उम्र 22 वर्ष दिन शनिवार को बीए द्वतीय वर्ष का पेपर दिलवाने बाईक से अतरौली के जगदेव सिंह महाविद्यालय जा रहे थे। इस दौरान कोथावा-मलिहाबादमार्ग पर हरैया मोड़ के निकट सामने से आ रहे सीतापुर जनपद के सिधौली थाना क्षेत्र के ग्राम गढीया हसनपुर निवासी वकीतुल्ला पुत्र इनायतुल्ला उम्र 53 वर्ष अपनी पत्नी नसीम बानो उम्र 50 वर्ष के साथ हरदोई जनपद के कछौना थाना क्षेत्र के एक गांव अपनी बहन के यहाँ बाईक से जा रहे थे सामने से आ रही बाइक से टकरा गए। जिससे बाईक पर सवार चार लोग घायल हो गए।
कोतवाल ओमप्रकश सरोज ने बताया कि कोथावा-मलिहाबाद मार्ग पर हरैया मोड़ के निकट आमने सामने दो बाइको की भिड़त मे चार लोगो के घायल होने की सूचना मेरी जानकारी मे है। मामले की जांच करवाई जा रही है।
- रिपोर्ट – शिवम गुप्ता