प्रयागराज: औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद सर्किट हाउस सभागार में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा की। मंत्री नंदी ने पीडीए सचिव को सुझाव दिया कि शहरी आवास योजना में जिन लोगों को ढाई लाख रुपये के आवास आवंटित किए जा रहे हैं। उनका पंजीकरण शुल्क पांच हजार से घटाकर 500 रुपये करें, जिससे रोज कमाने व खाने वाले लोगों को परेशानी न हो।
मंत्री ने सचिव से इस पर प्रस्ताव तैयार कर शासन को उपलब्ध कराने के लिए कहा है। सर्किट हाउस में तकरीबन चार घंटे तक चली बैठक में मंडलायुक्त के न आने पर मंत्री ने अगली बैठक में उन्हें भी बुलाने के निर्देश दिए। वहीं, ड्रग इंस्पेक्टर के अनुपस्थित रहने पर चेतावनी देकर डीएम से उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए कहा। जिला खनन अधिकारी से पिछले महीने की गई कार्रवाई पूछने पर उन्होंने बताया कि 200 वाहनों को अनियमित परिवहन के लिए कार्रवाई की है। उन्हें ब्लैक लिस्ट भी किया है।
कानून व्यवस्था को लेकर मंत्री ने कहा कि जिस थाना क्षेत्र में अपराध ज्यादा बढ़ रहा है। उस थाने के थानाध्यक्ष की समीक्षा बैठक में उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। ताकि थानाध्यक्ष यह बता सकें, कि उनके थाना क्षेत्र में अपराध बढ़ने के क्या कारण हैं। और इन पर रोक कैसे लगाई जा सकती है। इस बैठक में डीएम मनीष कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डॉ. अजय पाल शर्मा, वीसी पीडीए डॉ. अमित पाल शर्मा, सचिव पीडीए अजीत सिंह, सीडीओ हर्षिका सिंह, डीएफओ, सीएमओ, एडीएम, पीडी डीआरडीए, बीएसए, सीआरओ, एसडीएम सदर के अफसर मौजूद रहे।
