हरदोई । बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के कोथावां-अतरौली मार्ग से पुरवा बाजीराव गांव जाने वाली सड़क पर युवक की देर शाम युवक की हत्या करके आरोपी मौके से फरार हो गए घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कर जांच शुरू कर दी है। वहीं हत्या की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक अतरौली थाना क्षेत्र के बड़सरा गांव निवासी परसराम सिंह उर्फ पप्पू सिंह पुत्र जसवंत सिंह उम्र 45 वर्ष शाम 6:00 बजे अपने साथी देशराज के साथ निकला था। उसके बाद पुरवा बाजीराव मोड़ पर ईंट से सर पर वार कर उसकी हत्या कर शव छोड़कर मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना स्थल पर एडिशनल एसपी मार्कंडेय सिंह व सीओ हरियावां सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं। वहीं पास पास आदित्य टेंडर्स की मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो संदिग्ध लोगों की वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।
रिपोर्ट – शिवम गुप्ता
