हरदोई। डीसीएम श्रीराम शुगर यूनिट चीनी मिल हरियावां के ग्राम सारीपुर छछेटा व सिकरोहरी मे उप गन्ना आयुक्त लखनऊ उषा पाल व जिला गन्ना अधिकारी निधि गुप्ता ने उक्त दोनो ग्रामो मे गन्ना सर्वेक्षण कार्य की जांच की उक्त दोनो ग्रामो मे उपस्थित कृषको से गन्ना सर्वेक्षण के बारे में चर्चा की तथा साथ ही साथ दोनों ग्रामों के सर्वेक्षण के जांच के उपरांत अपना संतोष व्यक्त किया।
मौके पर उपस्थित कृषकों से उप गन्ना आयुक्त ने गन्ना क्षेत्रफल कम होने पर चिंता जाहिर की व इसके कारण के बारे में जानकारी ली साथ ही साथ कृषकों से आगामी शरद कालीन गन्ना बुवाई के लिए कहा इस मौके पर जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक हरियावां संजय सिंह सचिव् हरदोई गेट अजय प्रताप सिंह व सचिव बघौली महेंद्र यादव चीनी मिल हरियावां के महाप्रबंधक गन्ना संदीप सिंह व जल्लापुर रीजनल हेड रूपलाल व चीनी मिल के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- सईद अहमद