हरदोई। अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया है कि उच्च न्यायालय किशोर न्याय समिति के निर्देेशों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हरदोई द्वारा उपलब्ध कराई गयी सूची अनुसार 05 जुलाई 2025 को तहसील सण्डीला व 19 जुलाई को तहसील सदर, 24 जुलाई को ब्लाक संसाधन केन्द्र बिलग्राम व 31 जुलाई को ब्लाक संसाधन केन्द्र शाहाबाद तथा 07 अगस्त 2025 को ब्लाक संसाधन केन्द्र सवायजपुर में दिव्यांग बच्चों के प्रमाण पत्र बनाने हेतु दिव्यांग कैम्प का आयोजन किया जायेगा।
उन्होने कहा है कि कैम्पों में दिव्यांग बच्चों को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला महिला एवं बाल विकास/जिला कार्यक्रम अधिकारी अपने अधीनस्थों के साथ तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा नामित ईएनटी सर्जन, आर्थो सर्जन, नेत्र सर्जन व मानसिक रोग विशेषज्ञ उपस्थित रहेगें और कैम्पों में आने वाले दिव्यांग बच्चों के बैठने एवं पेयजल आदि की व्यवस्था जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कराई जायेगी।
रिपोर्ट- सईद अहमद